बेंगलुरु, 26 दिसंबर कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 857 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 9,15,345 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,051 तक पहुंच गई।
संक्रमणमुक्त होने के बाद शनिवार को 964 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही 8,89,881 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
राज्य में शनिवार को 95,552 नमूनों की जांच की गई जबकि अब तक 1,36,09,914 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
बुलेटिन के मुताबिक, ब्रिटेन से कर्नाटक आए 1,434 यात्रियों के नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 23 में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 503 नतीजों का इंतजार है।
शनिवार को सामने आए 857 नए मामलों में से बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 471 मामले सामने आए हैं।
राज्य में फिलहाल 13,394 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)