मुंबई, 20 नवंबर महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 833 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 66,29,577 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 1,40,722 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,271 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। महाराष्ट्र में अभी तक कुल 64,74,952 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। वहीं कोविड-19 के 10,249 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में सबसे 188 नये मामले आए हैं और पुणे के ग्रामीण क्षेत्र में 100 नये मामले सामने आए हैं। पुणे शहर में 88 नये मामले आए हैं।
मुंबई में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY