देश की खबरें | मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 832 नए मामले

भोपाल, 17 मार्च मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 832 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,71,040 तक पहुंच गयी।

पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। इस तरह, राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,893 हो गयी है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 232 नये मामले इंदौर में जबकि भोपाल में 196 नये मामले सामने आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,61,531 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 5,616 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 500 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)