काठमांडू, 13 मई नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए, जो देश में एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है। इन नए मामलों के साथ नेपाल में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 217 तक पहुंच गई। नये मामलों में 26 भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नेपाल में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है। नेपाल अभी उन देशों में शामिल है, जहां कोविड-19 के मामले बहुत कम हैं और इससे अब तक कोई मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के संयुक्त प्रवक्ता, समीर कुमार अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 83 नए मामलों के साथ नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 217 हो गई है। यह एक दिन में वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि काठमांडू घाटी के तीन लोगों सहित देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 26 मामले सामने आए हैं।
इन 26 नए मामलों में, 18 परसा जिले से सामने आये हैं, जिनमें छह महिलाएं और 12 पुरुष शामिल हैं। महोत्तरी जिले में दो व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, धनुषा जिले में दो व्यक्तियों और सर्लाही जिले से एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है।
धनुषा, महोत्तरी, सर्लाही और परसा जिले नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में स्थित हैं।
बाकी में से दो काठमांडू के बाहरी इलाके के भक्तपुर से हैं और एक काठमांडू के तारकेश्वर नगर पालिका से है।
अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से ज्यादातर मामले सामने आने के मद्देनजर सरकार ने दक्षिणी सीमा पर अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर इन क्षेत्रों में सुरक्षा को और सख्त करने का फैसला किया है और आंतरिक प्रसार को रोकने के लिए अंतर-जिला यात्रा को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
नेपाल, भारत के साथ 1,800 किलोमीटर लंबी खुली सीमा साझा करता है
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)