देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 8,126 नए मामले आए, 20 मौतें हुईं

तिरुवनंतपुरम, 15 अप्रैल केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 8,126 नए मामले सामने आए जबकि 20 और संक्रमितों की मौत हुई। नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,97,301 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या 4,856 पर पहुंच गई है।

बृहस्पतिवार को इस बीमारी से 2,700 लोग ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 11,28,475 हो गई।

अब राज्य में 63,650 लोग उपचाराधीन हैं और 1,94,808 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 8,915 विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 60,900 नमूनों की जांच हुई है और संक्रमण दर 13.34 प्रतिशत है।

अब तक, राज्य में कुल 1,40,13,857 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)