देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के 75 नए मामले

ईटानगर, 15 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 75 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में एक दिन में संक्रमण के यह सर्वाधिक मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में अभी तक 462 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | India-EU Summit: पीएम मोदी ने कहा- मैं आशा करता हूं कि इस वर्चुअल समिट के माध्यम से हमारे सम्बन्धों को गति मिलेगी: 15 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इससे पहले सबसे अधिक 33 नए मामले तीन जुलाई को आए थे।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल. जम्पा ने बताया कि जिन 75 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से 49 राजधानी परिसर (कैपिटल कॉप्लेक्स) से हैं, जहां फिलहाल लॉकडाउन लागू है।

यह भी पढ़े | नेपाल के PM केपी ओली को मुस्लिम नेताओं ने लगाई फटकार, भगवान राम पर दिया था बेतुका बयान.

उन्होंने बताया कि राज्य के सिआंग जिले में कोविड-19 का पहला मामला आज आया है।

डॉक्टर जम्पा ने बताया कि 75 में से सिर्फ 11 मरीजों में बीमारी के लक्षण के नजर आ रहे थे, सभी को कोविड देखभाल केन्द्रों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि 462 मामलों में से 306 का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 153 लोग को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। संक्रमण से राज्य में अभी तक तीन लोग की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)