देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 720 नए मामले, पांच और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 26 अक्टूबर मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 720 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,67,969 तक पहुंच गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से पांच और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,890 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर फिर साधा निशाना, कहा- वर्तमान मुख्यमंत्री 10 नंवबर के बाद कभी सीएम नहीं बन पाएंगे.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में दो तथा सागर, छिंदवाड़ा एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 679 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 469, उज्जैन में 97, सागर में 120, जबलपुर में 198 एवं ग्वालियर में 158 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | केरल में महिला फोटोग्राफर दीया जॉन के खिलाफ मामला दर्ज, हिंदू देवी के रूप में महिला की अपमानजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 142 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 167 एवं जबलपुर में 53 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,67,969 संक्रमितों में से अब तक 1,54,222 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 10,857 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,095 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)