पुलिस को संदेह है कि हाथी को जब घनी आबादी वाले इलाके से भगाया जा रहा था, तब रास्ते में आए बुजुर्ग व्यक्ति पर उसने हमला कर दिया होगा।
बुधवार को कस्बे में हाथी के घुस जाने से इलाके में दहशत फैल गई थी।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि जोस नाम के व्यक्ति का शव सुबह वन क्षेत्र में पाया गया। वन विभाग के कर्मी और पुलिस कर्मी इसी इलाके से हाथी को भगा रहे थे।
उलिक्कल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे ऐसा लगता है कि हाथी ने बुजुर्ग को पहले फेंका और फिर उसे कुचल दिया था। शव घने पेड़ों वाले इलाके में मिला।"
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने शव की पहचान कर ली है।
अधिकारी ने बताया कि इलाके के रहने वाले जोस बुधवार को सुबह हाथी को देखने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि जैसे ही वन अधिकारियों ने हाथी को शहर से दूर भगाने के लिए पटाखे फोड़े, हाथी वहां से भागा और जोस उसके रास्ते में आ गये।
इलाके में जंगली हाथी के आने से मची भगदड़ में तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हाथी को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे जिससे तीन लोग घायल हो गए।
उसने बताया कि बाद में सौ से अधिक वन और पुलिस कर्मियों के 12 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान के बाद हाथी को पड़ोसी राज्य कर्नाटक के जंगलों में छोड़ा गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)