नयी दिल्ली, 27 नवंबर भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 70 प्रतिशत उपचाराधीन मामले महाराष्ट्र,केरल, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,पश्चिम बंगाल,छत्तीसगढ़ से हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से अब तक हुई मौतों में से 83.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र,कर्नाटक, तमिलनाडु,पश्चिम बंगाल,उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश,पंजाब,गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली के हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,55,555 थी,जो कि कुल मामलों का 4.89 प्रतिशत है।
बयान के अनुसार महाराष्ट्र में 87,014, केरल में 64,615 और दिल्ली में 38,734 मरीजों का उपचार चल रहा है ।
यह भी पढ़े | PF Benefits: जॉब छोड़ने या बदलने के तुरंत बाद पीएफ का पैसा क्यों नहीं निकालना चाहिए?.
देश में एक दिन में कोविड-19 के 43,082 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93.09 लाख हो गयी। इनमें से 87,18,517 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 93.64 प्रतिशत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 492 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,35,715 हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)