COVID-19 Updates: गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नये मामले, एक और मरीज की मौत

गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 53,047 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

पणजी, 26 जनवरी. गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 53,047 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि गोवा में इस महामारी से अब तक कुल 763 लोगों की मौत हुई है, जबकि 51,510 मरीज इस रोग से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 774 मरीज अभी उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़ें-मुरादाबाद में वार्ड बॉय की मौत कोरोना वैक्सीन से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 1,476 नमूनों की जांच की गई। इस तरह,गोवा में अबतक कुल 4,42,488 नमूनों की जांच की गई है.

Share Now

\