देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में 70 किलोग्राम अफीम और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 25 दिसंबर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में शुक्रवार को मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले पंजाब के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 70 किलोग्राम अफीम और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान जसविंदर लाल, गुरतेज सिंह और नीरज कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर नुद पर वाहनों की जांच कर रहे पुलिस के एक दल ने कश्मीर से पंजाब जा रहे एक ट्रक को रोका।

उन्होंने कहा कि ट्रक की जांच करने पर 70 किलोग्राम अफीम और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि सांबा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)