देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस के 6,892 नए मामले आये सामने
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,892 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण के कारण 59 मरीजों ने दम तोड़ दिया। रविवार को इस बीमारी के 9,543 मामले सामने आये थे।
बेंगलुरु, 28 सितंबर कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,892 नए मरीजों की पुष्टि हुई और संक्रमण के कारण 59 मरीजों ने दम तोड़ दिया। रविवार को इस बीमारी के 9,543 मामले सामने आये थे।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले बढ़कर 5,82,458 हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या 8,641 तक पहुंच गई है।
विभाग के मुताबिक, सोमवार को 7,509 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
सोमवार को जिन लोगों में कोरेाना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी और कांग्रेस विधायक एच के पाटिल शामिल हैं।
राज्य में सोमवार को 58,862 परीक्षण कराये गये जबकि रविवार को 67,857 जांच करायी गयी थीं।
नए मामलों में से 2,722 मरीज बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के हैं ।
विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, अबतक 4,69,750 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
राज्य में 1,04,048 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 82 आईसीयू में हैं।
अब तक कुल 47.18 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)