रांची, 30 अक्टूबर झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को 58 नामांकन पत्र वापस लिए जाने के बाद अब कुल 685 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के 43 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18 से 25 अक्टूबर के बीच 43 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 805 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जांच के बाद 743 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘झारखंड चुनाव के पहले दौर के लिए कुल 685 उम्मीदवार मैदान में हैं।’’
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार जबकि जगन्नाथपुर में सबसे कम आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।
राज्य में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)