देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 681 नये मामले सामने आये, 19 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 681 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 33,999 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

अहमदाबाद, दो जुलाई गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 681 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 33,999 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

राज्य में ऐसा लगातार छठे दिन हुआ जब कोरोना वायरस के 600 से अधिक नये मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | Coronavirus: मुंबई में थम नहीं रहा COVID-19 का कहर, 1554 नए मामले आए सामने, 57 की मौत.

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बयान में कहा कि 19 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1888 हो गई।

राज्य में 563 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,601 हो गई।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के बिहार में आज 290 नए मरीज पाए गए: 2 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में उचाराधीन मामले 7510 हैं। अभी तक कुल 3,88,065 जांच हुई हैं।

वहीं अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 211 नये मामले सामने आने से जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 21,339 हो गए।

विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सात और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1456 हो गई।

विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 161 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\