देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 64 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,522 पहुंची

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में रविवार को दो महीने की एक बच्ची सहित 64 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया किया, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,522 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, 19 जुलाई हिमाचल प्रदेश में रविवार को दो महीने की एक बच्ची सहित 64 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया किया, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,522 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि सोलन और सिरमौर जिले से 26-26, कांगड़ा से पांच, ऊना से चार, हमीरपुर से दो मामलों के अलावा मंडी से एक नया मामला सामने आया है।

यह भी पढ़े | Earthquake in Satara: महाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता.

जिला के एक अधिकारी ने बताया कि ऊना में हरोली के बाथू गाँव में दो महीने की एक बच्ची और उसकी 28 वर्षीय माँ को संक्रमित पाया गया, जो हाल ही में महाराष्ट्र से लौटी है।

अधिकारी ने बताया कि सिरमौर में सभी 26 नये मामले नाहन के गोविंदगढ़ इलाके के हैं, जहां शनिवार शाम तक 12 मामले थे।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 मापी गई: 19 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कांगड़ा में, सेना के 25 वर्षीय एक जवान को संक्रमित पाया गया और उसे पालमपुर के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया। जवान हैदराबाद से लौटा था।

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि इसके अलावा, दिल्ली से लौटे तीन लोगों और गुजरात से लौटे एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया।

हिमाचल प्रदेश में अब तक संक्रमण के कारण 10 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,059 लोग ठीक हो गए हैं और 15 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\