देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के 64 नए मामले आए, एक मरीज की मौत

बेंगलुरु, 27 मार्च कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 64 नए मामले आए जबकि एक मरीज की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इसी के साथ राज्य में अबतक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 39,45,311 हो गई है जिनमें से 40,050 लोगों की जान जा चुकी है।

विभाग ने बताया कि नए मामलों में 51 मरीज बेंगलुरु शहर में आए हैं और गत 24 घंटे के दौरान हुई एकमात्र मौत भी यही हुई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक चार मामले चित्रदुर्ग जिले में, दो मामले रामनगरा में और एक-एक मामले बेल्लारी, चामराजनगर, दक्षिण कन्नड, कलबुर्गी, मांड्या, मैसुरु और तुमकुरु में आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 62 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 39,03,442 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1,777 मरीज उपराचाधीन हैं।

विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण की दर 0.24 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 1.56 प्रतिशत है।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 26,596 नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर अबतक 6.55 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच राज्य में की जा चुकी है।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 9,504 लोगों ने कोविड रोधी टीके की खुराक ली जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 10.34 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)