देश की खबरें | मप्र में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 638 नए मामले

भोपाल, 15 जुलाई मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 638 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 19,643 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 682 हो गयी है।

यह भी पढ़े | कोरोना के गोवा में 198 नए मामले पाए, 67 लोग हुए ठीक: 15 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में पांच, भोपाल में दो और ग्वालियर और सीहोर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 278 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 125, उज्जैन में 71, बुरहानपुर में 23, सागर में 22, खंडवा में 17, जबलपुर में 16, खरगोन में 15, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | कोरोना के इलाज को लेकर कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, प्लाज्मा डोनेट करने वालों को प्रोत्साहन के रूप में देगी 5000 रुपये.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 93 नये मामले इन्दौर में आये हैं, जबकि भोपाल में 89, मुरैना में 68, ग्वालियर में 38, जबलपुर में 37, शाजापुर में 27, खंडवा में 25 और दतिया में 24 नये मामले आये। बाकी नये मामले अन्य जिलों से आये हैं।

प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 44 जिलों में बुधवार को कोरोना वायरस के ये नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं। केवल आठ जिलों बुरहानपुर, पन्ना, बालाघाट, कटनी, सीधी, अनूपपुर, डिण्डोरी एवं सिवनी में आज कोई कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 19,643 संक्रमितों में से अब तक 13,908 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,053 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 333 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,868 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)