देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 635 नए मामले, सात लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, दो नवंबर मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 635 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,72,717 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,965 हो गयी है।

यह भी पढ़े | केजरीवाल सरकार का बड़ा आरोप, कहा- शिक्षकों को अक्टूबर तक वेतन के लिए 746 करोड़ रुपये दिया जा चुका है, लेकिन एमसीडी ने नहीं दिया.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्वालियर व राजगढ़ में दो-दो और भोपाल, जबलपुर, खरगोन,में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 482, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 204 एवं ग्वालियर में 164 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | West Bengal Local Train Update: पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी यात्रियों के साथ दोबारा शुरू होगी लोकल ट्रेन.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 188 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 76, जबलपुर में 30 एवं ग्वालियर में 30 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,72,717 संक्रमितों में से अब तक 1,61,454 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,298 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 868 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)