देश की खबरें | उत्तराखंड में कोविड-19 के 62 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,215 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में शुक्रवार को 62 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,215 हो गई है।

जियो

देहरादून, पांच जून उत्तराखंड में शुक्रवार को 62 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,215 हो गई है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा पुष्ट मामलों में सर्वाधिक 23 देहरादून में, 14 रूद्रप्रयाग में, आठ टिहरी में, पांच अल्मोडा में, चार नैनीताल में, तीन चंपावत में, दो चमोली में और एक-एक हरिद्वार, पौड़ी और उधमसिंह नगर जिले में हैं।

यह भी पढ़े | मेनका गांधी के खिलाफ मल्लपुरम में FIR दर्ज, हथिनी की मौत पर दिया था बयान: 5 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अल्मोडा में दमे से पीड़ित एक 73 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि बुजुर्ग की मौत की सही वजह जानने के लिए मौत के कारणों की जांच की जा रही है। अब तक प्रदेश में कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है ।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव: 24 घंटे में सबसे अधिक 139 लोगों की मौत, COVID-19 के मरीजों की संख्या 80229 हुई.

हालांकि, अब तक कुल 344 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उधर, अल्मोडा के जिलाधिकारी से जानकारी मिली है कि दिल्ली से तीन जून को जिले की धनोली तहसील स्थित अपने गांव पहुंचे 33 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी मेडिकल रिपोर्ट छुपाने के आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा-307 के तहत हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है ।

व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उसे अल्मोडा में बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\