आइजोल, एक अगस्त मिजोरम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले दर्ज किए गए जो एक दिन पहले की तुलना में 74 कम है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 62 नए मामलों को मिला कर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,32,800 हो गई है।
बीते 24 घंटे में महामारी से किसी की जान नहीं गई और मृतक संख्या 710 पर स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि लुंगलेई जिले में महामारी के सबसे अधिक 22 नए मामले सामने आए, इसके बाद आइजोल और सेरछिप में 11-11 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने बताया कि एक दिन की संक्रमण दर 19.25 प्रतिशत दर्ज की गई जो एक दिन पहले 25.14 प्रतिशत थी।
अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में वर्तमान में 1,030 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 2,31,060 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 44 लोग रविवार को स्वस्थ हुए हैं।
मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99.25 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.30 प्रतिशत है।
राज्य में महामारी का पता लगाने के लिए अब तक 19.53 लाख नमूनों का परीक्षण किया है, जिसमें से रविवार को 322 नमूनों की जांच किया जाना शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में शनिवार तक कोविड रोधी टीकों की 16,62,518 टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)