नयी दिल्ली, 27 जुलाई दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 1,31,219 हो गई। पिछले दो महीने में पहली बार इतने कम मामले आए हैं ।
इससे पहले 26 मई को 412 मामले आए थे और उस समय मृतकों की संख्या 288 थी। उस वक्त संक्रमण के 14,465 मामले थे।
यह भी पढ़े | चीनी मशीनरी, कच्चे उत्पाद का प्रयोग बंद, अब भारत में स्वदेशी माल से बनेगा कपड़ा.
इसके बाद 27 मई को 792 मामले सामने आए । इसी तरह 20 जुलाई को 954 और इसके अगले दिन 1,000 से ज्यादा मामले आए।
रविवार को शहर में संक्रमण के 1075 नए मामले आए और सोमवार को यह आंकड़ा तीन अंकों में सिमट गया।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में अगवा 14 साल के बच्चे का मिला शव, एक करोड़ की मांगी थी फिरौती.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,853 हो गई है।
दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है। रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी।
सोमवार के बुलेटिन के मुताबिक कोविड अस्पतालों में 12436 बेड खाली हैं ।
बुलेटिन के मुताबिक 1,16,372 मरीज ठीक हो गए हैं ।
दिल्ली में कुल 9,58,283 जांच हुई है । सोमवार को निषिद्ध क्षेत्र की संख्या 716 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY