देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 6,021 नये मामले, 55 और संक्रमितों की मौत

अहमदाबाद, 12 अप्रैल गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,021 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,53,516 पहुंच गई, जबकि 55 और संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में संक्रमण नये मामलों की यह संख्या (6,021)प्रतिदिन के आंकड़ों के लिहाज से अब तक की सर्वाधिक है।

राज्य में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,680 है।

विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 55 मौतों में 20 मरीजों की अहमदाबाद जिले में, 19 की सूरत में, सात की वड़ोदरा में और छह की राजकोट में मौत हुई। वहीं, भरूच, बोताड और साबरकंठा में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई।

अब तक कुल 4,855 लोगों की महामारी से मौत हुई है।

अहमदाबाद शहर में 1907 नये मामले सामने आये, जो राज्य के शहरों में सर्वाधिक है। वहीं, सूरत शहर में 1,117और राजकोट शहर में 503 नये मामले हैं।

गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर घट कर 89.95 प्रतिशत रह गई है, जो कि चिंता का विषय है।

राज्य में 82.37 लाख लोगों को कोविड के टीके की पहली खुराक, जबकि 11.12 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)