देश की खबरें | अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आये, संक्रमितों की कुल संख्या 3,126 हुयी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरूणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों के 14 जवानों समेत 60 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,126 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
ईटानगर, 22 अगस्त अरूणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों के 14 जवानों समेत 60 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,126 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
प्रदेश निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने बताया कि नये मामलों में से 14 राजधानी परिसर क्षेत्र से हैं जबकि छांगलांग से 11, पश्चिम कामेंग से दस, पूर्वी सिंयाग से पांच और पूर्वी कामेंग तथा नामसाइ से चार-चार मामले सामने आये हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा पश्चिम सियांग एवं तवांग से तीन-तीन मामले, पापुम्पारे, निचले सियांग और पक्के केसांग जिलों से दो-दो नये मामले सामने आये हैं।
जाम्पा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा बलों के 14 जवान संक्रमित हुये हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से पूर्वी सियांग से पांच तथा पूर्वी कामेंग, पश्चिम कामेंग और तवांग जिलों से तीन-तीन जवान शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि तीन लोगों को को छोड़कर किसी में भी कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के अस्पतालों से 32 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दी गयी जिसके बाद प्रदेश में इससे उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर प्रदेश में 2,125 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में 996 मरीजों का उपचार चल रहा है और प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि एक अगस्त के बाद से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,655 मामले सामने आये हैं जिनमें से 647 सुरक्षा बल के जवान हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)