नयी दिल्ली, एक अप्रैल देश भर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कुल 17,47,094 टीके लगाए गए और इसके साथ ही अब तक लगाए गए टीकों की कुल संख्या 6.75 करोड़ को पार कर गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
भारत में एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि पूरे देश में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।
रात्रि आठ बजे तक संकलित अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में अब तक कुल 6,75,36,392 टीके लगाए गए हैं।
इनमें 88,48,558 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है, जबकि 52,63,108 स्वास्थ्यकर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। इनके अलावा अग्रिम मोर्चे के 93,99,776 कर्मियों को पहली खुराक दी गई है और 39,18,646 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है।
इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 4,01,06,304 लाभार्थी भी शामिल हैं।
टीकाकरण अभियान के 76वें दिन बृहस्पतिवार को (रात आठ बजे तक) कुल 17,47,094 टीके लगाए गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)