उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आवासीय कॉलोनी के निर्माण के लिए 598 पेड़ काटे जाने की जरूरत

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक ग्रुप हाउसिंग कॉलोनी के निर्माण के लिए 598 पेड़ों की कटाई और छंटाई करने की जरूरत है. परियोजना के प्रस्ताव में यह कहा गया है. परियोजना के तहत 2,340 करोड़ रुपये की लागत से आठ आवासीय बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जाना है. इसमें कुल 1,200 आवासीय इकाइयां और आर्थिक रूप से कमजोर तबके लिए 622 आवासीय इकाइयां होंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 28 जून: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक ग्रुप हाउसिंग कॉलोनी के निर्माण के लिए 598 पेड़ों की कटाई और छंटाई करने की जरूरत है. परियोजना के प्रस्ताव में यह कहा गया है. परियोजना के तहत 2,340 करोड़ रुपये की लागत से आठ आवासीय बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जाना है. इसमें कुल 1,200 आवासीय इकाइयां और आर्थिक रूप से कमजोर तबके लिए 622 आवासीय इकाइयां होंगी.

यह निर्माण कार्य रेल भूमि विकास प्राधिकरण की भूमि पर किया जाएगा. प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘परियोजना स्थल पर कुल 1,178 पेड़ है. इनमें से 580 को वहीं रहने दिया जाएगा या उन्हें दूसरी जगह लगाया जाएगा तथा 598 की कटाई या छंटाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | अब जमकर करिए कसरत : दिल्ली में खुल गये हैं जिम-योग केंद्र

वहीं, 984 पेड़ लगाये जाएंगे. क्षतिपूरक वनीकरण के अनुसार एक पेड़ काटे जाने पर उसकी जगह 20 पेड़ लगाये जाएंगे.’’

Share Now

\