काठमांडो, 25 जून नेपाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 593 नए मामले सामने आए हैं वहीं करनाली प्रांत के पृथक-वास केन्द्र से कोरोना वायरस से संक्रमित 21 लोग के भाग जाने के कारण इलाके में डर का माहौल है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, डांग जिले में इलाज के दौरान कोविड-19 की 25 वर्षीय महिला मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई। इसके साथ ही देश में वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 हो गई है।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में हर 3 पायलट में से एक के पास फर्जी लाइसेंस, बिना योग्यता के उड़ा रहे विमान.
मंत्रालय ने कहा कि आज आए नए मामलों में 107 महिलाएं और 468 पुरुष हैं। हिमालयी देश में अभी तक कुल 11,755 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में 48 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौटे हैं। देश में अभी तक कुल 2,698 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं 9,030 लोग का अभी इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | डब्ल्यूएचओ का बड़ा दावा, एक साल के भीतर आ सकती है कोविड-19 की वैक्सीन.
समाचार वेबसाइट माईरिपब्लिका की खबर के अनुसार, करनाली प्रांत के नुमुले ग्रामीण निगम क्षेत्र में स्थित पृथक-वास केन्द्र से 21 कोविड-19 मरीज भाग गए हैं।
निकाय के अध्यक्ष बद्रे बुडा मगर ने वेबसाइट को बताया कि मरीज 12 दिन के पृथक-वास के दौरान दोबारा जांच करने की सुविधा नहीं होने की शिकायत करते हुए वहां से चले गए।
नुमुले के इस पृथक-वास केन्द्र में कुल 94 मरीज थे।
मगर ने शुक्रवार को बताया, ‘‘केन्द्र से भागे मरीजों में से कुछ को कल रात वापस ले आए, और कुछ को आज वापस लाया गया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)