देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 5,834 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 11 अगस्त तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 5,834 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख आठ हजार 649 हो गई। इस महमारी से 118 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 5,159 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा कि राज्य में 52,810 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है जबकि 6005 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और कुल दो लाख 50 हजार 680 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Earthquake in Manipur: मणिपुर में भूकंप के झटके से दहली धरती, तीव्रता 4.0 मापी गई.

नये मामलों में सर्वाधिक चेन्नई महानगर में 986 मामले सामने आए और तीन पड़ोसी जिलों चेंगलपेट, तिरूवल्लुर और कांचीपुरम में 1080 संक्रमण के मामले सामने आए।

रानीपेट, तिरूपत्तुर, वेल्लोर, तिरूवन्नामलाई, विल्लुपुरम और कल्लाकुरीची जिलों में कुल 877 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | मणिपुर में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.0 मापी गई: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मदुरै, शिवगंगा, विरूधुनगर, तूतीकोरिन, तिरूनेलवेल्ली, तेनकासी, थेनी, रामनाथपुरम और कन्याकुमारी में 1232 मामले दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य मंत्री सी. विद्यासागर ने कहा कि महामारी के बावजूद दूसरी बीमारियों से ग्रसित लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज जारी है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘24...7 आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं जारी हैं। तमिलनाडु के सरकारी अस्पतालों में मार्च से लेकर अब तक 5.09 करोड़ बाह्य रोगियों और 27.30 लाख अंत: रोगियों का इलाज किया गया है।’’

नीरज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)