ईटानगर, दो फरवरी अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों के मुकाबले ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हुए और पिछले 24 घंटे में 583 लोग इस बीमारी से उबरे।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 246 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 62,656 हो गयी है।
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि ईटानगर में एक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक मरीज की मौत होने से कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 288 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 59,871 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के नए मरीजों में से 109 में बीमारी के लक्षण हैं जबकि बाकी मरीजों में लक्षण नहीं हैं। अरुणाचल प्रदेश में अभी कोविड-19 के 2,497 मरीज उपचाराधीन हैं।
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कुछ ढील देते हुए कोविड संबंधी पाबंदियों की अवधि 14 फरवरी तक बढ़ा दी है। सरकार ने टीके की खुराक ले चुके किशोरों को स्कूलों में भौतिक रूप से मौजूद रहकर कक्षाओं में बैठने की अनुमति दे दी है।
एक अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सभी कार्यस्थलों, कारोबारों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 50 फीसदी की उपस्थिति के साथ रात आठ बजे तक खुलने की अनुमति दी जाएगी। सरकारी कार्यालयों में लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है और जहां तक संभव होगा, बैठकें डिजिटल रूप से की जाएगी। सभी सरकारी अधिकारियों को संबंधित कार्यालयों में अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना होगा।
अधिसूचना के अनुसार, बार, रेस्त्रां, जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमाघर और ऑडिटोरियम 50 फीसदी क्षमता के साथ चलते रहेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)