अमरावती, 3 मई: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में रविवार को कोविड-19 के 58 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,583 पर पहुंच गई है. राज्य के बड़े हॉटस्पॉट के तौर पर उभरा कुर्नूल जिला चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि इन 58 नये मामलों में से 30 मामले यहीं से सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के नये बुलेटिन में बताया गया कि विभिन्न जिलों में 47 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है और राज्य में मौत का नया मामला सामने नहीं आया है. यहां मृतक संख्या 33 बनी हुई है.
इसी के साथ, राज्य में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की कुल संख्या 488 हो गई है और 1,062 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं. कुर्नूल जिले में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और वायरस के स्थानीय स्तर पर प्रसार के चलते संक्रमितों की संख्या 466 हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिले में तबलीगी जमात समूह के बाद के प्रभाव अब भी महसूस किए जा सकते हैं.
अधिकारी ने कहा कि तबलीगी जमात का प्रभाव सामने आ रहे नये मामलों में देखने को मिल रहा है. जमात में शामिल होने वालों से लेकर उनके संपर्क में आए लोगों और फिर उन संक्रमित लोगों के संपर्क में दूसरे लोगों का आना, यह कड़ी जारी है. उनका इशारा दिल्ली में हुए कार्यक्रम से लौटे लोगों से था जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
दूसरे सबसे प्रभावित जिले, गुंटूर में भी पिछले 24 घंटों में 11 नये मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 319 हो गई है. कृष्णा जिले में आठ मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 266 हो गई है. एसपीएस नेल्लोर और चित्तूर, आंध्र प्रदेश के रेड जोन के दो अन्य जिले हैं जहां एक-एक मामला सामने आया है जबकि ऑरेंज जोन के अनंतपुरामु में सात मामले सामने आए हैं.
राज्य में एकमात्र ग्रीन जोन विजयनगरम है. इस जिला से कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में सात अन्य जिलों से भी कोई नया मामला सामने नहीं आया है. पिछले 24 घंटों में, गुंटूर में 18, चित्तूर में 13, कुर्नूल में 11, पूर्वी गोदावरी में तीन और कृष्णा में दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
सरकार ने दावा किया है कि प्रति 10 लाख की आबादी में से 2,152 कोविड-19 जांच करने के मामले में आंध्र प्रदेश देश के सभी राज्यों में पहले स्थान पर है, जहां अब तक कुल 1,14,937 जांच की गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)