विदेश की खबरें | नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,747 नए मामले सामने आए

काठमांडू, 17 जनवरी नेपाल में कोरोना वायरस के 5,747 नए मामले सामने आए हैं, जो 2021 के मध्य से सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 8,59,485 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने के बाद देश में कुल मृतक संख्या 11,623 हो गई है।

देश में 5,747 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 30,877 हो गई। देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,59,485 हो गई है।

देश में 2021 के मध्य के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है, जब 5,700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। पिछले सात तीन जून को संक्रमण के 5,825 मामले पाए गए थे, जिसके बाद से दैनिक मामलों में कमी आई थी और नौ दिसंबर को 197 मामले सामने आए थे। पिछले साल दिसंबर के बाद से दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

देश में नौ जनवरी तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,755 थी, जो 16 जनवरी को 25,000 और एक दिन बाद 30,000 के पार चली गई।

इस बीच, सोमवार को 547 लोग संक्रमण मुक्त हुए। देश में अभी तक 8,16,985 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.1 प्रतिशत और मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)