रायपुर/गुवाहाटी, 19 मई छत्तीसगढ़ और असम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के क्रमश: 5,680 और 6,143 जबकि दोनों प्रदेशों में क्रमश: 146 और 89 मरीजों की मौत हो गयी।
छत्तीसगढ़ में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,31,211 हो गई है।
राज्य में सोमवार को 1,366 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 8,082 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 146 मरीजों की मौत हो गयी ।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,31,211लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 8,33,161 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 85,868मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 12,182 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में ब्लैक फंगस के 90 मामले सामने आये।
असम में बुधवार को 6,143 और लोगों के संक्रमित होने से कुल मामले 3,47,001 हो गये और 89 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या 2433 हो गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने यह जानकारी दी।
राज्य में 48,390 मरीज उपचाररत हैं जबकि अबतक2,94,831 मरीज स्वस्थ हुए हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)