Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,548 नए मामले पाए गए, 74 की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,548 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के 74 और मरीजों की मौत हो गई।

कोरोनावायरस/Coronavirus (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus)  संक्रमण के 5,548 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के 74 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,78,406 हो गई और मृतकों की संख्या 43,911 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में कोविड-19 से अब तक 15,10,353 मरीज ठीक हो चुके हैं.

अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत है और मौत की दर 2.62 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में संक्रमण की दर 18.72 प्रतिशत है. राज्य में अभी 1,23,585 मरीज उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़े | तमिलनाडु में कोरोना के 2,511 नए मामले: 31 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राजधानी मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 992 नए मामले सामने आए जिसके बाद शहर में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,57,497 हो गई. इसके साथ ही शहर में कोविड-19 से 32 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 10,293 पर पहुंच गई. राज्य के पुणे शहर में संक्रमण के 248 नए मामले सामने आए तथा एक और मरीज की मौत हो गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\