शिमला, 27 जुलाई हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,232 पहुंच गई। नये मरीजों में सेना के चार जवान और केंद्रीय अर्धसैनिक पुलिस के दो कर्मी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने बताया कि सिरमौर से 31, कांगड़ा से 12, मंडी से आठ , चंबा से तीन और हमीरपुर से एक एक नये मरीज सामने आये हैं।
कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा में सेना के चार जवान और उनके संपर्क में तीन अन्य व्यक्ति केंद्रीय अर्धसैनिक पुलिस बल के दो कर्मी तथा हाल ही में पंजाब के राधास्वामी सत्संग ब्यास से लौटी एक महिला भी नए मरीजों में हैं।
हमीरपुर में रविवार को नदौन के पूर्व विधायक और एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद हमीरपुर के विधायक नरिंदर ठाकुर भी घर में पृथक-वास पर चले गये।
कोविड-19 के कारण अब तक राज्य में 13 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,207 मरीज ठीक हुए हैं और 15 राज्य से बाहर चले गए हैं। पिछले 24 घंटे में उना में चार, मंडी में तीन और चंबा में दो मरीज संक्रमण से मुक्त हुए।
राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 995 है। सोलन में सर्वाधिक 336, सिरमौर में 210, कांगड़ा में 106, शिमला में 85, मंडी में 75, उना में 53, चंबा में 25, बिलासपुर में 22, हमीरपुर में 21, किन्नौर में 17 और कुल्लू में 15 मामले आ चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)