नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कोरोना वायरस के डर का प्रभाव नहीं दिखा और 2.15 करोड़ मतदाताओं में से 55.69 फीसदी ने बुधवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग ने दी।
चुनाव आयोग के मुताबिक 2015 के विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत अधिक है।
यह भी पढ़े | Aman Baisla Suicide Case: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने संभाली कारोबारी अमन बैंसला आत्महत्या मामले की जांच.
वर्ष 2015 के विधानसभा चुनावों में इन निर्वाचन क्षेत्रों में 54.94 फीसदी मतदान हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनावों में इन विधानसभा सीटों पर वोट प्रतिशत 53.54 था।
एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इसलिए पहले चरण में मतदान प्रतिशत विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तुलना में ज्यादा है।’’
यह भी पढ़े | पीएम मोदी की अपील पर खादी उत्पादों की बिक्री बढ़ी, 5 माह में बिके 19 लाख मास्क.
बिहार में दूसरे चरण में तीन नवम्बर को और तीसरे चरण में सात नवम्बर को मतदान होना है।
बिहार के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 दिशानिर्देशों के बीच चुनाव हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)