मुंबई/अहमदाबाद, दो मार्च महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 544 नए मामले सामने आए, जिनमें ओमीक्रोन स्वरूप के के 38 मामले भी शामिल हैं। वहीं, गुजरात में 116 नए मामले सामने आए तथा एक व्यक्ति की महामारी से मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 544 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या हो गई 78,66,924 तथा मौत का आंकड़ा 1,43,706 पर स्थिर है।
उन्होंने कहा कि नए मामलों में 38 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं जिनमें से 37 मामले पुणे में और एक मामला औरंगाबाद में सामने आया।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1,007 लोगों ने महामारी को मात दी जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की कुल संख्या 77,13,575 हो गई। इसमें कहा गया कि राज्य में अब 5,643 उपचाराधीन मामले हैं।
वहीं, गुजरात में महामारी के 116 नए मामले सामने आए सामने आए तथा एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 12,22,906 तथा मृतक संख्या 10,933 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 1,428 उपचाराधीन मामले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)