देश की खबरें | पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 54 और मौत, 1588 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 26 सितंबर पंजाब में कोविड—19 से 54 और लोगों की मौत हो गयी जिसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3188 हो गयी है । राज्य में संक्रमण के 1588 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा शनिवार को 1,08,684 पर पहुंच गया है ।

राज्य सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि मरने वलों में मोहाली से दस, जालंधर से आठ, लुधियाना एवं अमृतसर से छह—छह, पटियाला से पांच, संगरूर से चार एवं पठानकोट से तीन संक्रमित शामिल हैं ।

यह भी पढ़े | Gang-Rape In UP: दलित लड़की से गैंगरेप के बाद पीड़िता वेंटिलेटर पर, हरकत में आई यूपी पुलिस, 4 आरोपी गिरफ्तार.

इसमें कहा गया है कि बरनाला एवं गुरदासपुर में जहां दो दो मौत हुयी है वहीं फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, मानसा, मोगा, मुक्तसर एवं रूपनगर में एक एक रोगियों की मौत हुयी है ।

बुलेटिन के अनुसार जिल स्थानों पर नये मामले सामने आये हैं उनमें जालंधर(195), लुधियाना (172), पटियाला (172), मोहाली(153), गुरदासपुर(147) एवं अमृतसर (132) शामिल है।

यह भी पढ़े | West Bengal Lockdown Relaxations: पश्चिम बंगाल में 1 अक्टूबर से जतरा, नाटक, ओएटी, डांस और म्यूजिकल शोज को इजाजत.

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में कोविड—19 के 19483 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

इसमें यह भी कहा गया है कि प्रदेश में कुल 1,988 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 86,013 हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)