देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,344 नए मामले, 60 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,344 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,47,337 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 21 सितंबर तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,344 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,47,337 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | Joint Letter to the President by 15 Political Parties: किसान बिल को लेकर थम नहीं रहा घमासान, 15 राजनीतिक दलों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति को लिखा पत्र.

इसके मुताबिक, कोविड-19 के 60 और मरीजों की मौत हुई और इसके साथ ही राज्य में अब तक इस घातक वायरस से 8,871 मरीजों की जान जा चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य की राजधानी में 982, कोयंबटूर में 648 और सलेम में 295 नए मामले सामने आए जबकि बाकी मामले राज्य के अन्य जिलों में सामने आए।

यह भी पढ़े | PM Modi on MSP: पीएम मोदी ने कैबिनेट द्वारा एमएसपी बढ़ाने के फैसले को बताया ऐतिहासिक, कहा- इससे करोड़ों किसानों को होगा फायदा.

राज्य में फिलहाल 46,495 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि सोमवार को 5,492 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुटटी दे दी गई।

तमिलनाडु में अब तक 4,91,971 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

राज्य में अब तक 65,55,328 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\