इस्लामाबाद, 20 अगस्त पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 513 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में कोविड-19 महामारी के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,90,958 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | US Presidential Election 2020: बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था, इसलिए मैं राष्ट्रपति बना.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से आठ मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 6,209 पर पहुंच गई।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोविड-19 के 2,72,804 मरीज ठीक हो चुके हैं और 725 मरीजों की हालत नाजुक है।
यह भी पढ़े | Corona Pandemic: कोविड-19 से मुकाबले के लिए अमेरिका ने भारत को दिए सौ और वेंटिलेटर.
देश में संक्रमण के कुल मामलों में से सिंध में 1,27,060, पंजाब में 95,800, खैबर पख्तूनख्वा में 35,468, इस्लामाबाद में 15,425, बलूचिस्तान में 12,403 और गिलगित बल्तिस्तान में 2,583 मामले सामने आ चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)