गुवाहाटी, दो अगस्त असम में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है, पिछले 24 घंटों में 508 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में सामने आए महामारी के नए मामलों की संख्या इससे पिछले दिन की तुलना में 448 अधिक है। नए मामलों को मिला कर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,39,514 हो गई है।
सोमवार को बताया गया कि 7,549 नमूनों की जांच के दौरान नए मामलों का पता चला। संक्रमण दर 6.73 प्रतिशत थी।
इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण दर 6.32 प्रतिशत थी और 60 नए मामले दर्ज किए थे।
राज्य में महामारी से बीते 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 6,670 पर स्थिर है। बुलेटिन के अनुसार 1,347 संक्रमित रोगियों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है।
पिछले 24 घंटों में नए मामलों में, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में 46-46 मामले दर्ज किए गए। कामरूप मेट्रोपॉलिटन में 38, सोनितपुर में 28 और विश्वनाथ में 26 नए मामले सामने आए।
इस बीच 618 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 7,26,201 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और संक्रमणमुक्त होने की दर 98.20 प्रतिशत है।
राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 5,296, मरीज उपचाराधीन हैं।
एनएचएम बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 4,86,44,355 खुराकें दी जा चुकी हैं।
इनमें 2,46,30,931 पहली खुराक, 2,17,56,135 दूसरी खुराक और 22,57,289 ऐहतियाती खुराक शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)