विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोविड-19 के 50 नये मामले सामने आये, मामलों की कुल संख्या 56,266 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में शनिवार को कोविड-19 के 50 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,266 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
सिंगापुर, 22 अगस्त सिंगापुर में शनिवार को कोविड-19 के 50 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,266 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नये मामलों में से पांच मामले विदेशों से आये लोगों से जुड़े है और सिंगापुर पहुंचते ही उन्हें घरों में ही पृथक-वास में रहने के नोटिस दे दिये गये हैं।
मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ब्रुनेई और न्यूजीलैंड के कुछ यात्रियों को एक सितम्बर से घर में पृथक-वास में रहने के नोटिस देने के बजाय कोविड-19 के लिए जांच कराने की अनुमति दी जायेगी।
मंत्रालय के हवाले से ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने अपनी खबर में बताया कि यदि वे लोग इस महामारी से संक्रमित नहीं पाये जाते हैं तो उन्हें सिंगापुर में अपनी गतिविधियों को चलाने की अनुमति दी जायेगी।
परिवहन मंत्री ओंग ये कुंग ने बताया कि ब्रुनेई और न्यूजीलैंड को इसलिए चुना गया है क्योंकि इन देशों में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है।
इस बीच शुक्रवार को भारत, फिलीपींस और ब्रिटेन से 13 संक्रमित लोगों के सिंगापुर में आने की खबर है।
कोविड-19 के कुल 532 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों और पृथक केन्द्रों से छुट्टी दे दी गई । देश में अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 53,651 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)