विदेश की खबरें | अमेरिका के उत्तर कैरोलिना में 5.1 तीव्रता का भूकंप

ग्रीनविले में ‘नेशनल वेदर सर्विस’ ने बताया कि इस झटके के कुछ घंटे पहले एक छोटा झटका आया था।

इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है हालांकि स्पार्टा में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा, सड़कों में दरारें देखी गईं। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में दुकानों का सामान नीचे गिरा नजर आया।

यह भी पढ़े | Firing In Washington: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में फायरिंग, 1 शख्स की मौत, 9 घायल.

माइकल हल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि वह घर के पास ही खड़े थे जब उन्होंने हिरणों के झुंड को भागते देखा। उन्होंने बताया कि एक मिनट भी नहीं बीता होगा कि धरती हिलने लगी।

केरल बेकर ने कहा, ‘‘ अब 2020 में मुझे कुछ भी चौंकाने वाला नहीं लगता। हालांकि एक ही हफ्ते में तूफान और फिर भूकंप, यह कुछ ज्यादा ही है।’’

यह भी पढ़े | America Coronavirus Update: कोरोना को लेकर अमेरिका का नया रिकॉर्ड, संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 50 लाख पहुंची.

हाल में आया भूकंप वर्जीनिया, दक्षिण कैरोलिना तथा टेनेसी में भी महसूस किया गया।

इससे पहले, राज्य में 1916 में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)