China Accident Video: चीन में 10 मिनट के अंदर 49 वाहन आपस में टकराए, 16 लोगों की मौत
चीन दुर्घटना (Photo Credits: Twitter)

China Accident Video: मध्य चीन (Central China) के हुनान (Hunan) प्रांत में 10 मिनट के अंदर 49 वाहनों के आपस में टकराने पर कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य लोग घायल हो गए. एक मीडिया रिपोर्ट (Media Report) में रविवार को यह जानकारी दी गई. चीन पर बड़े एक्शन की तैयारी, कई चाइनीज मोबाइल Apps को बैन करने जा रही है सरकार

यह दुर्घटना शनिवार शाम चांगशा शहर में शुचांग-गुआंगझू राजमार्ग पर हुई. सरकार संचालित सीजीटीएन के न्यूज पार्टल ने खबर दी कि कुल 49 वाहन 10 मिनट के अंदर आपस में टकरा गए.

खबर में स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से कहा गया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए. इसमें कहा गया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से आठ की हालत गंभीर है.