देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 486 नये मामले, चार मरीजों की मौत

ईटानगर, 23 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 486 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,708 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 208 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसंग जम्पा के मुताबिक राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे अधिक 144 नये मामले दर्ज किए गए। इसके बाद पापुमपारे में 41, लोअर सुबनसिरी में 35, वेस्ट सियांग में 34, लोहित में 30, वेस्ट कामेंग में 29, अपर सुबनसिरी में 19 जबकि पूर्वी सियांग, नामसई और तवांग में कोरोना वायरस संक्रमण के 18-18 नये मामले सामने आए।

जम्पा के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 468 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 40,102 हो गयी। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 89.70 प्रतिशत हो गयी है। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,398 हो गयी है।

राज्य में अब तक 8,84,284 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 6,840 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी। संक्रमण की दर 7.10 प्रतिशत हो गयी है। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पदुंग ने कहा कि अब तक 8,08,337 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

इस बीच, राज्य सरकार ने नौ जिलों में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। इन जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक है। नौ जिलों में अब 25 जुलाई से अपराह्न तीन बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)