देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 17 नवम्बर मिजोरम में कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आने से मंगलवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,444 हो गए। नए मामलों में दो महीने के एक बच्चे का मामला भी शामिल है। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 48 नए मामलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मी, सेना का एक जवान और दो महीने के नवजात तथा एक साल के एक लड़के सहित चार बच्चों का मामला शामिल है।

यह भी पढ़े | Congress Not Part of Gupkar Alliance: रणदीप सुरजेवाला ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान को बताया गलत, कहा- कांग्रेस गुपकर गठबंधन का हिस्सा नहीं.

उन्होंने बताया कि इनमें से आठ लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी जबकि 34 पहले से संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए। अन्य छह कैसे संक्रमित हुए यह पता लगाया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि 48 में से 27 में संक्रमण का पता आरटी-पीसीआर जांच से और 21 में ‘रैपिड एंटीजन’ जांच से चला।

यह भी पढ़े | 4 महीने में भारत में पहली बार सबसे कम 29 हजार दैनिक मामले.

उन्होंने बताया कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 29 नये मामले सामने आए। इसके बाद लॉन्गतलाई में 13, लुंगलेई में चार और चम्फाई में दो मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में वर्तमान में 524 लोगों का इलाज चल रहा है और 2,915 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां अभी तक पांच लोगों की वायरस से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 84.64 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी कुल 1,32,404 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 1,579 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)