ईटानगर, 10 नवंबर अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 48 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल मामले 15,484 हो गए हैं।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नए मरीजों में एक असम राइफल्स का जवान और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
यह भी पढ़े | 80 प्रतिशत ICU बेड आरक्षित रखने पर रोक के खिलाफ हाई कोर्ट जाए आप सरकार- सुप्रीम कोर्ट.
निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि तीन मामलों की पुष्टि ट्रूनैट पद्धति से हुई है जबकि 45 संक्रमितों का रैडिप एंटीजन परीक्षण से पता चला है।
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमित होने की दर 9.81 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि बीमारी के लक्षण सिर्फ 16 मरीजों में दिखे, बाकी अन्य लोगों में कोई लक्षण नहीं था। उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है।
डॉ जम्पा ने बताया कि सोमवार को अस्पतालों से 85 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इसके बाद कुल 13,966 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 90.19 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.29 फीसदी है।
अरूणाचल प्रदेश में 1472 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।
डॉ जम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक 3,34,117 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 1715 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)