ईटानगर, 11 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में 478 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को महामारी के मामलों की संख्या 39,563 हो गयी जबकि दो और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 188 हो गयी। जुलाई में एक दिन में संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में इस साल 29 मई को एक दिन में सर्वाधिक 497 लोग संक्रमित पाए गए थे। छह जुलाई को 426 लोग संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 131 नए मामले सामने आए। इसके बाद लोहित में 54 और वेस्ट कामेंग में 48 नए मामले आए। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और अन्जॉ जिले में मरीजों ने जान गंवायी है।
राज्य में 3,741 मरीज अभी इस संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 35,634 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर 90.07 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 के लिए 8.18 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से 5,818 नमूनों की जांच शनिवार को की गयी। संक्रमण दर 8.21 प्रतिशत है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 7.07 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)