नयी दिल्ली, 25 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 463 नए मामले सामने आए और इस बीमारी के कारण दो मरीज़ों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 8.18 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो एक महीने में सर्वाधिक है।
विभाग के मुताबिक, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक दर्ज की गयी। दिल्ली में एक दिन पहले 5,657 नमूनों की जांच की गई थी।
बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के साथ राजधानी में अब तक संक्रमित हुए मरीज़ों की संख्या बढ़कर 19,48,955 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 26,303 तक पहुंच गया।
रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 729 मामले मिले थे और दो मरीज़ों की मौत हुई थी। शनिवार को 738 मामले मिले थे और एक मरीज की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 5.04 फीसदी थी। मगर शुक्रवार को संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत थी और 712 मामले मिले थे।
बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस समय कोविड-19 के 2,548 उपचाराधीन मामले मौजूद हैं। 1,939 मरीज़ गृह एकांतवास में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)