देश की खबरें | कोरोना वायरस संक्रमण से 46 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 20 जुलाई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 46 और लोगों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 46 लोगों की मौत हो गयी। इनमें से सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत कानपुर में हुई है, जबकि लखनऊ में पांच रोगियों की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़े | चेन्नई में डॉक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार इसके अलावा प्रयागराज में चार, झांसी में तीन, बागपत, उन्नाव, बरेली, महराजगंज और मुरादाबाद में दो—दो, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती, बाराबंकी, गाजीपुर, सम्भल, मथुरा, देवरिया, फतेहपुर, मिर्जापुर और हमीरपुर में एक—एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 1192 हो गयी है।

इसके अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1924 नये मामले भी सामने आये हैं। लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 282 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 174, वाराणसी में 122 और गौतमबुद्ध नगर में 107 लोग इस वायरस से ग्रस्त पाये गये हैं।

यह भी पढ़े | चीन और पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, जुलाई के अंत तक भारत पहुंचेगा विध्वंसक फाइटर प्लेन राफेल.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 19,137 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, कुल 30,831 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रविवार को 43,401 नमूनों की जांच की गयी और अब तक की गयी जांच का आंकड़ा कुल 15 लाख को पार कर गया है। अब तक 15,13,827 नमूनों की जांच हो गयी है।

अमृत सलीम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)