Uttar Pradesh: सुलतानपुर में छापा मारकर 46 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया
पुलिस (Photo Credits: ANI)

सहायक श्रम आयुक्त नासिर खान ने शनिवार को बताया कि सुलतानपुर जिले (Sultanpur District) की पांच तहसीलों में उन प्रतिष्ठानों को चिह्नित किया गया था, जहां बाल श्रमिकों के कार्य करने की सूचना मिली थी. बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार तक चले इस अभियान के तहत कूरेभार, जयसिंहपुर, कादीपुर, लंभुआ, बल्दीराय, सदर तहसील के धम्मौर और कटका बाजार के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई.

उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में कूरेभार क्षेत्र में कठिन परिश्रम कर रहे आठ बाल श्रमिकों, जयसिंहपुर में 11, कादीपुर, लंभुआ एवं बल्दीराय में 27 बाल श्रमिकों को पाया गया, जिनकी चिकित्सकीय जांच कराने के बाद उन्हें मुक्त कराया गया. यह भी पढ़ें : Bihar: पुलिस ने पिता-पुत्र को शराब तस्करी मामले में फसाने की धमकी दी

उन्होंने बताया कि जिन प्रतिष्ठानों से बाल श्रमिकों को पकड़ा गया है, उनके खिलाफ श्रमिक कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. खान ने बताया कि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के निर्देशन में संयुक्त टीम गठित की गई है.