देश की खबरें | औरंगाबाद में कोविड-19 के 459 नए मामले आए, पांच मरीजों की मौत

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), छह मार्च महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस के 459 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,103 हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए।

अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात तक जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,910 थी।

उन्होंने कहा कि 179 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे जिले में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 47,909 हो गई।

उन्होंने कहा कि जिले में शुक्रवार को पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,284 हो गई।

औरंगाबाद नगर निगम के आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने कहा, "प्रशासन स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। अतीत में, जब मामलों की संख्या बढ़ी थी, तो हमने इसे अच्छी तरह से संभाल लिया था। हालांकि यह लॉकडाउन की अवधि है। लेकिन अब यह एक चुनौती होगी।"

अधिकारी ने कहा कि एक मार्च के बाद से, औरंगाबाद जिले में कोविड​​-19 के 1,737 नए मामले सामने आ चुके हैं और 911 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। एक मार्च से शुक्रवार रात तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के अन्य जिलों में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं। जालना जिले में 202 नए मामले, बीड में 97, लातूर में 108, नांदेड़ में 128, उस्मानाबाद में 26, हिंगोली में 46 और परभणी में 47 मामले आए हैं।

अधिकारी ने कहा कि परभणी में, विदर्भ क्षेत्र के जिलों से आने वाली बसों पर प्रतिबंध, राजनीतिक मार्च, आंदोलन और धार्मिक पूजा स्थलों पर प्रतिबंध 15 मार्च तक जारी रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)